“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

आचार्य विनोबा भावे | Acharya Vinoba Bhave

11 सितम्बर को आचार्य विनोबा भावे का जन्म दिवस है। इनका जन्म 11 सितम्बर 1895 को महाराष्ट्र के रायगढ़ के गगोडे ग्राम में हुआ था।
इनका नाम विनायक नरहरि भावे था। इन्हें विनोबा नाम गांधीजी ने दिया था।

17 अक्टूबर 1940 को गांधी जी के आह्वाहन पर स्वयं द्वारा स्थापित महाराष्ट्र के पवनार आश्रम से इन्होंने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही बनने का गौरव हासिल किया। द्वितीय सत्याग्रही जवाहर लाल नेहरू थे। 1951 में आंध्र प्रदेश के पोचम्पली ग्राम से भूदान आंदोलन की शुरुवात की थी। भूदान आंदोलन में जमींदारों एवं अमीर कृषकों से इन्होंने जमीन दान में लेकर गरीब भूमिहीन कृषकों को उपहार में देकर महान कार्य किया था ।

1958 में इन्हें एशिया का नोबेल पुरस्कार के नाम से प्रसिद्ध रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये प्रथम भारतीय थे जिन्हें यह पुरस्कार सेवा के क्षेत्र में दिया गया।

“गीता प्रवचन” भूदान गंगा इनकी प्रसिद्ध पुस्तकें है। इन्हें गांधीजी का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी कहा जाता है। इन्होंने “जय जगत” का नारा दिया था।

15 नवंबर 1982 को इनकी मृत्यु हो गयी। 1983 में मरणोपरांत इन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गयी।

17 सितम्बर 1992 को हज़ारीबाग़ में इनके नाम पर “विनोबा भावे विश्वविद्यालय” इनके भूदान आंदोलन से प्राप्त जमीन पर स्थापित किया गया। विनोबा भावे जी को भूदान आंदोलन में सबसे ज्यादा जमीन हज़ारीबाग़ में मिली थी।

 

September 11 is the birthday of Acharya Vinoba Bhave। He was born on 11 September 1895 in Gagode village of Raigarh, Maharashtra।
His name was Vinayak Narhari Bhave। Gandhiji gave him the name Vinoba।

He achieved the distinction of becoming the first Satyagrahi of the individual Satyagraha movement from the Pawanar Ashram in Maharashtra, established by himself on the call of Gandhiji on 17 October 1940। The second Satyagrahi was Jawahar Lal Nehru। In 1951, Bhoodan movement was started from Pochampali village of Andhra Pradesh। In the Bhoodan movement, he did great work by donating land from landlords and rich farmers and gifting it to poor landless farmers ।

In 1958, he was awarded the Ramon Magsaysay Award, known as the Nobel Prize of Asia। He was the first Indian to be given this award in the field of service।

“Gita Pravachan” Bhoodan Ganga is his famous books। He is called the spiritual successor of Gandhiji। He gave the slogan of “Jai Jagat।

He died on 15 November 1982। In 1983, it was announced to give him Bharat Ratna posthumously।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post